दिल्ली: दिलशाद कॅालोनी में डबल मर्डर से मची सनसनी, मां-बेटे की गला रेत कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली के दिलशाद कॅालोनी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने यहां के एक फ्लैट से मां-बेटे का शव बरामद किया है।

दिल्ली के दिलशाद कॅालोनी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने यहां के एक फ्लैट से मां-बेटे का शव बरामद किया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Water Crisis: पानी के लिए सार्वजनिक नल पर आपस में भिड़ी महिलाएं, 1 महिला की मौत

दिल्ली: फ्लैट में मिली मां- बेटे की लाश (सांकेतिक चित्र)

दिल्ली के दिलशाद कॅालोनी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने यहां के एक फ्लैट से मां-बेटे का शव बरामद किया है। बेटे की उम्र करीब 20 साल थी जिसका नाम रवि मलहोत्रा था, वहीं उसकी मां की उम्र करीब 51 साल बताई जा रही है। दोनों के गले कटे हुए थे जिसके बाद इस वारदात के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रवि और उसकी मां अभी 10 दिन पहले ही इस फ्लैट में रहने आए थे।

Advertisment

मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार की देर शाम उनके फ्लैट में कुछ लोग आए थे, जो खुद को रवि और उनकी मां के रिश्तेदार बता रहे थे। उन्होंने ही कहा कि वो कई दिनों से रवि से संपर्क करना चाह रहे है लेकिन हो नहीं पा रहा है। आप हमें अपने फ्लैट की खिड़की से देखने दे कि उनके घर में कोई है या नहीं। लेकिन उनकी मदद के लिए हम में से कोई तैयार नहीं हुआ। इसके बाद रवि के रिश्तेदार पुलिस के पास गए और ताला तोड़कर रवि के घर में दाखिल हुए। पुलिस जब फ्लैट के अंदर गई तो उनके भी होश उड़ गए। घर के अंदर के बाथरूम में रवि का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। वहीं मृतक रवि की मां का शव बेड के बॅाक्स से बरामद किया गया।

पड़ोसियों ने ये भी कहा कि रवि और उसकी मां की किसी से कोई बातचीत भी नहीं होती थी और ना ही उन्होंने उन्हें कहीं आते जाते देखा था।

ये भी पढ़े: बिहार में अटल की आलोचना करने पर प्रोफेसर हुए भीड़ के शिकार, अस्पताल में भर्ती

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्लैट में दाखिल होने के लिए बेहद फ्रेंडली एंट्री है और पुलिस को इस बात की आंशका है कि मां-बेटे का कत्ल किसी जानकार ने किया है क्योंकि मा बेटे के कत्ल के बाद पुलिस को घर से कोई लूटपाट होने के सबूत नहीं मिले है।

फिलहाल पुलिस फ्लैट के आस पास लगे सीसीटीवी की फुटेज जब्त कर आरोपी की पहचान में जुट गई है। लेकिन इस कत्ल की वजह क्या है ये आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो पाएगा।

Source : News Nation Bureau

Crime news delhi Murder crime in delhi double murder in delhi Delhi dilshad colony
      
Advertisment