Delhi Double Murder: भाई को बचाने के​ लिए 2 महिलाओं की गई जान, गोली मारकर हत्या

Delhi Double Murder: दोनों महिलाएं पिंकी और ज्योति को गोलियां लग गईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां पर दोनों की ही मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Delhi Double Murder

Delhi Double Murder( Photo Credit : social media)

Delhi Double Murder: दिल्ली के आरके पुरम की अंबेडकर बस्ती में हुई फायरिंग में दो महिलाओं की मौत परिवार में मातम पसरा है. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. इलाज के दौरान पिंकी और ज्योति दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है की मामला पैसे के लेनदेन का था और मृतका के भाई ललित को देव नाम के आरोपी से पैसे लेने थे. आरोपी, मृतक महिलाओं के भाई के पास उसे धमकाने आए थे और उन्होंने कई राउंड फायरिंग की ओर भाई ललित को बचाने के लिए आगे आई पिंकी और ज्योति को गोलियां लग गई जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां पर दोनों की ही मौत हो गई. परिवार का आरोप है की आरोपी पास  की कालोनी के रसूखदार है और सट्टे का कारोबार करते है. 

Advertisment

ये जून महीने की दूसरी बड़ी घटना है जहां इस तरह खुलेआम फायरिंग का मामला सामने आया है. इससे पहले इसी महिलाएं जाफराबाद में भी अंधाधुंध गोलियां चलाई गई. इस घटना को लेकर इलाके में रोष है, इसको देखते हुए पुलिस की भारी तैनाती यहां की गई है.

दो महिलाओं को गोली मारी

दिल्ली पुलिस के अनुसार, उन्हें सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर कॉल आया. शिकायतकर्ता ने बताया कि दो बहनों को गोली मारी गई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि ज्योति और पिंकी नाम की दो महिलाओं को गोली मारी है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इस घटना पर दिल्ली को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने हैरान जताई. इस पर शोक जताया  है.

Source : News Nation Bureau

delhi murder news newnation Delhi Double Murder crime in delhi delhi-police newsnationtv Delhi RK Puram Double Murder double murder in delhi
      
Advertisment