दिल्ली डबल मर्डर केस: कर्ज न चुकाने पर कर दी मां-बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के दिलशाद कॅालोनी में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने अंकित नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 20 साल है और नंद नगरी का रहने वाला है।

दिल्ली के दिलशाद कॅालोनी में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने अंकित नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 20 साल है और नंद नगरी का रहने वाला है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
दिल्ली डबल मर्डर केस: कर्ज न चुकाने पर कर दी मां-बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली डबल मर्डर केस में आरोपी गिरफ्तार (सांकेतिक चित्र)

दिल्ली के दिलशाद कॅालोनी में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने अंकित नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की उम्र 20 साल है और नंद नगरी का रहने वाला है। बता दें कि पुलिस ने दिलशाद कॅालोनी के एक फ्लैट से मां-बेटे का शव बरामद किया था। दोनों शव के गले कटे हुए थे। बेटे की उम्र करीब 20 साल थी जिसका नाम रवि मल्होत्रा था, वहीं उसकी मां की उम्र करीब 51 साल बताई गई थी।

Advertisment

घर के अंदर के बाथरूम में रवि का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था। वहीं मृतक रवि की मां का शव बेड के बॅाक्स से बरामद किया गया था।

इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अंकित और मृतक रवि की मुलाकात एक साल पहले एक कंप्यूटर कोर्स के दौरन हुई थी। उसी दौरान वो दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे।

आरोपी ने रवि की मां से 25 हजार रुपए कर्ज लिया था और जब उन्होंने उस पैसों को लौटाने की बात कहने लगी तो अंकित ने इस हत्या की साजिश रच डाली।

आरोपी मृतक रवि के घर में 9:30 से लेकर 10 बजे के बीच पहुंचा था, जहां उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्लैट में दाखिल होने के लिए बेहद फ्रेंडली एंट्री है। 

और पढ़ें: TISS Report: बिहार के लगभग सभी शेल्टर होम्स में हिंसा और यौन शोषण

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि मृतक रवि और उसकी मां अभी 10 दिन पहले ही इस फ्लैट में रहने आए थे। 

Source : News Nation Bureau

dilshad colony murder case Double Murder Murder delhi dilshad colony
Advertisment