दिल्ली के पालम विहार इलाके में एक शव मिला है जिसकी पहचान बिहार के आईएएस जितेंद्र कुमार झा के रूप में की गई है। आईएएस पिछले तीन दिन से अपने घर से लापता हो गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईएएस जितेंद्र कुमार झा दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसके बाद वे लापता हो गए थे। जितेंद्र की तलाश पिछले तीन दिन से की जा रही थी।
बता दें कि आईएएस जितेंद्र कुमार झा मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले हैं।
और पढ़ें: गैंगरेप कर नाबालिग को लगाई थी आग, इलाज के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ा
आईएएस जितेंद्र कुमार झा एचआरडी मंत्रालय से पहले मिनिस्ट्री ऑफ इन्फोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, हेल्थ और सीपीडब्ल्यू में भी सेवाएं दे चुके हैं।
ट्रांसफर होने से पहले वह लगातार 3 साल तक होम मिनिस्ट्री में थे। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: बीजेपी सांसद ने लगाई एसडीएम को फटकार, बोलीं- बाराबंकी में जीना मुश्किल कर दूंगी
Source : News Nation Bureau