Delhi Crime: भरे बाजार बाकइ सवार से लूटे 40 लाख रुपए, हाथ की सफाई देख रह जाएंगे दंग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. क्या रात क्या दिन. समय कोई भी हो लुटेरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
delhi crime news

Delhi: Biker looted of Rs 40 lakh by 2 people in busy road( Photo Credit : File)

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. क्या रात क्या दिन. समय कोई भी हो लुटेरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार क्राइम रेट में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है. पुलिस भले ही लाख दावे कर रही हो, लेकिन अपराधियों की हिम्मत तो कुछ और ही इशारा कर रही है. ताजा मामला दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाके से सामने आया है. जहां बीच सड़क पर एक बाइक सवार के साथ लाखों की लूट हो गई. खास बात यह है कि भरी बाजार में इस लूट को शातिरों ने अंजाम दिया, लेकिन एक भी शख्स या कोई भी इसे रोक नहीं पाया. 

Advertisment

बड़ी सफाई से उड़ाए 40 लाख रुपए
इस शातिर चोरों की ओर से चोरी की वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि, किस तरह ये दो लड़के एक बाइक सवार के पीछे आते हैं और सिग्नल पर खड़े इस बाइक सवार के बैग से बड़ी सफाई से पैसे निकाल लेते हैं. सिग्नल खुलता है और बाइक सवार आगे बढ़ जाता है. उसे इस बात की भनक तक नहीं पड़ती है कि उसके साथ इतनी बड़ी लूट हो गई है. 

यह भी पढ़ें - ऑटो रिक्शा चालक ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला

कुछ ही घंटों में पुलिस ने धर दोबोचे बदमाश
दिन दहाड़े लूट की इस वारदात को अंजाम देने वाले इन बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने कुछ ही घंटों में धर दबोचा. पुलिस ने जिन दो बदमाशों को पकड़ा है उनका नाम आकाश और अभिषेक बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि, ये चोर सिर्फ बाइक सवारों को अपना शिकार बनाते थे. फिलहाल इनके पास से पुलिस ने 38 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं. दो लाख रुपए इन चोरों ने खर्च कर दिए हैं. 

पुलिस ने भले ही इन शातिर चोरों को कुछ घंटों में अपने गिरफ्त में ले लिया है. लेकिन इनकी हिम्मत ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस तरह सड़कों पर खुलेआम लोगों का चलना तक दुश्वार हो गया है. हर पल किसी बदमाश से लुटने का डर सताए रहता है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में सरेआम बदमाशों ने लूटे 40 लाख
  • बाइक सवार के बैग से निकाल लिए पैसों से भरे बंडल
  • हाथ की सफाई का ये वीडियो भी आया सामने
New Delhi Crime News delhi crime news Delhi Crime Viral Video Crime news
      
Advertisment