/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/mob-lynching-30.jpg)
शराब खरीदने के लिए पैसे निकालने के विवाद पर हत्या( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)
दिल्ली के महेंद्रा पार्क इलाके में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवक को थप्पड़ मारने पर एक शख्श की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, ये घटना शुक्रवार देर रात की है. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वारदात की छान-बीन के 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आईजे ब्लाक निवासी राहुल को उसे दोस्त मनोज ने अपने बर्थ डे पार्टी में शुक्रवार को आमंत्रित किया था.
बर्थ डे पार्टी में शराब के लिए रुपए न निकालने पर पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या का CCTV Video.
पढ़ें पूरी ख़बर- https://t.co/lYVmN1tFhf#NewsNation | @DelhiPolice | @avneesh_NN | #CrimeNewspic.twitter.com/HDqAfYd8XP
— News Nation (@NewsNationTV) January 25, 2021
बताया जाता है कि पार्टी में शराब नहीं होने पर राहुल ने मनोज से व्यवस्था करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. इसके बाद राहुल ने उसके जेब से रुपये निकाल लिए तो दोनों में विवाद हो गया. मामला बढ़़ने पर राहुल ने मनोज को थप्पड़ जड़ दिया. यह देखकर वहां मौजूद मनोज के भाई मनीष और दोस्त अक्षय एवं अंकित ने राहुल पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. उन्होंने राहुल को पीट पीटकर अधमरा कर दिया तो अंकित ने ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर खून से लथपथ कर दिया.
घटना को इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए वहीं चीख पुकार सुनकर मौके पर जमा लोगों ने घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात की जानकारी मिलन पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 साल का राहुल शादीशुदा है और तीन साल एवं एक साल की दो बेटियां हैं.
Source : News Nation Bureau