गैंंगस्टर कपिल सांगवान के पैरोल पार्टी के दौरान 15 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात कपिल सांगवान के साथ कुछ और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कपिल सांगवान जमानत पर बाहर आया था, जिसकी खुशी में उसके साथियों ने गोयला डेरी(द्वारका के नज़दीक) एक फार्महाउस में पार्टी रखी थी.

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात कपिल सांगवान के साथ कुछ और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कपिल सांगवान जमानत पर बाहर आया था, जिसकी खुशी में उसके साथियों ने गोयला डेरी(द्वारका के नज़दीक) एक फार्महाउस में पार्टी रखी थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गैंंगस्टर कपिल सांगवान के पैरोल पार्टी के दौरान 15 बदमाश गिरफ्तार

(सांकेतिक चित्र)

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कुख्यात कपिल सांगवान के साथ कुछ और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. कपिल सांगवान जमानत पर बाहर आया था, जिसकी खुशी में उसके साथियों ने गोयला डेरी(द्वारका के नज़दीक) एक फार्महाउस में पार्टी रखी थी. क्राइम ब्रांच को कल रात सूचना मिली जिसके बाद वहां छापेमारी कर कपिल सांगवान और उसके साथियों को पकड़ा गया. वहीं वहां से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं. कुछ बदमाश ऐसे भी हैं जो वांटेड चल रहे थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Delhi: पहाड़गंज इलाके में बहू की गला रेतकर हत्या, ससुर ने इसलिए दिया वारदात को दिया अंजाम

बता दें कि कपिल सांगवान की रंजिश कुख्यात मंजीत महल से चल रही है. दोनों के बीच गैंगवार भी हो चुकी है. वहीं कपिल सांगवान गैंग के 15 बदमाशों को पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि कपिल सांगवान पार्टी में नहीं पहुंचा था. वह कल ही बेल पर छूटा है कपिल सांगवान को नहीं पकड़ा है. 

Delhi crime branch arrested kapil sangwan gang 15 criminals
      
Advertisment