Advertisment

Delhi Police के 2 हेड कॉस्टेबल निकले लुटेरे, लूटा 50 लाख का सोना

Delhi cops extort Rs 50 lakh worth gold at IGI airport: दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मस्कट और कतर से आये दो यात्रियों से करीब 50 लाख रूपये का सोना लूटने का आरोप दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल पर लगा है. सोना लेकर आये दोनों लोगों ने...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Gold at IGI Airport

Gold at IGI Airport ( Photo Credit : Representative Pic)

Advertisment

Delhi cops extort Rs 50 lakh worth gold at IGI airport: दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मस्कट और कतर से आये दो यात्रियों से करीब 50 लाख रूपये का सोना लूटने का आरोप दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल पर लगा है. सोना लेकर आये दोनों लोगों ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मामले की शिकायत की है. दरअसल दिल्ली पुलिस के IGI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में तैनात दो हेड कांस्टेबल पर विदेश से सोना लेकर आने वाले दो लोगों ने डरा धमका कर सोना लूटने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो ने दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर विभागीय जांच के आदेश दिए है और दोनों हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जंगल में ले जाकर लूटा एक किलो सोना

ये सोना दो अलग-अलग लोगों से लूटने का मामला सामने आया है. एफआईआर के मुताबिक राजस्थान निवासी से 600 ग्राम और अन्य दूसरे व्यक्ति से 400 ग्राम सोना जंगल में ले जाकर लूटने का आरोप दोनों कांस्टेबल पर है. FIR दर्ज कराने वाले सलाउद्दीन के मुताबिक उसको टैक्सी से उतार कर पुलिस ज़िप्सी में बैठा कर ले जाया गया था और सोना लूटने की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ सोना लाने वाले युवक का मोबइल सिम भी तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Nepal: Pushpa Kamal Dahal Prachanda बने पीएम, ओली ने दिया समर्थन

मस्कट और कतर से सोने की तस्करी की आशंका

दिल्ली पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर ये सोना विदेश से लाकर किसे देना चाहते थे. क्योंकि सोना लाने वाले दोनों युवक मध्यम वर्गीय है. उन्होंने बताया है कि उनको कुछ पैसों का लालच देकर ये सोना दिल्ली पहुंचाने के लिए दिया गया था. कहा गया था कि दिल्ली पहुंचने के बाद कोई अन्य व्यक्ति उनको कुछ खर्चा पानी के पैसे देकर सोना ले जायेगा. शुरूआती जांच सोने की तस्करी के भी संकेत मिले हैं. अब पुलिस मामले की अन्य कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली पुलिस के दो हेड कॉस्टेबल्स पर आरोप
  • 50 लाख का सोना दो व्यापारियों से लूटा
  • अवैध तरीके से देश में लाया गया था सोना
हेड कॉस्टेबल delhi-police IGI Airport सोना
Advertisment
Advertisment
Advertisment