पीएम मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंचे, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले

दिल्ली: पिता-पुत्र से दो करोड़ की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बदमाशों ने पिता-पुत्र की जोड़ी से करीब 2 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया है. ये वारदात रोहिणी सेक्टर 24 की है, जहां कार सवार पिता-पुत्र से स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और रुपये से भरे 3 बैग लेक

देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बदमाशों ने पिता-पुत्र की जोड़ी से करीब 2 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया है. ये वारदात रोहिणी सेक्टर 24 की है, जहां कार सवार पिता-पुत्र से स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और रुपये से भरे 3 बैग लेक

author-image
Shravan Shukla
New Update
CCTV

CCTV( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बदमाशों ने पिता-पुत्र की जोड़ी से करीब 2 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया है. ये वारदात रोहिणी सेक्टर 24 की है, जहां कार सवार पिता-पुत्र से स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया और रुपये से भरे 3 बैग लेकर फरार हो गए. ये रकम चांदनी चौक इलाके से लाई जा रही थी. माना जा रहा है कि बदमाशों को रकम के बारे में जानकारी पहले से थी और उन्होंने बाकायदा प्लानिंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisment

स्कूटी सवार ने ओवरटेक की कार, फिर कांच तोड़कर उड़ाए रुपये से फरे बैग

जानकारी के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर 22 (Rohini Sector 22) निवासी नरेंद्र कुमार अग्रवाल कार में सवार होकर सेक्टर 24 में रहने वाले अपने भतीजे करन अग्रवाल के घर जा रहे थे. उनकी कार उनका ड्राइवर धर्मेंद्र चला रहा था. सेक्टर 24 पहुंचने पर एक स्कूटी पर सवार लड़के ने उनकी कार को रुकवाया और फिर ड्राइवर साइड की खिड़की का कांच तोड़ दिया. ड्राइवर से कार की चाबी छीनी और डिक्की खोल ली. तभी बाइक सवार 2 लड़के और आए. लूटेरो ने डिक्की में रखे रुपयों से भरे 3 बैग उठाये और फरार हो गए. इन बैग में 1 करोड़ 97 लाख रुपये थे. ये रकम चांदनी चौक से एकत्र की गई थी.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ये पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. स्थानीय पुलिस ने वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से छानबीन कर रही है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दावा किया है कि वो जल्द ही बदमाशों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजेगी.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में दिनदहाड़े लूट की वारदात
  • बिजनेस मैन से करीब दो करोड़ की लूट
  • सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
Delhi Crime सीसीटीवी दिल्ली पुलिस C.C.T.V दिल्ली Rohini
      
Advertisment