न्यूज़ नेशन Exclusive: बुराड़ी में सामूहिक मौत से पहले इसने पहुंचाया था भाटिया परिवार को खाना

हमारे न्यूज़ नेशन संवावददाता रिज़वान आरिफ़ ने फूड डिलिवरी बॉय से बात की जिसने मौत की रात भाटिया परिवार को रोटियां पहुंचाई थी।

हमारे न्यूज़ नेशन संवावददाता रिज़वान आरिफ़ ने फूड डिलिवरी बॉय से बात की जिसने मौत की रात भाटिया परिवार को रोटियां पहुंचाई थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
न्यूज़ नेशन Exclusive: बुराड़ी में सामूहिक मौत से पहले इसने पहुंचाया था भाटिया परिवार को खाना

बुराड़ी में हत्या या आत्महत्या!

बुराड़ी में 11 लोगों की मौत को लेकर एक तरफ अंधविश्वास का कनेक्शन सामने आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ परिवार वालों का कहना है कि पूरे मामले की हत्या के तौर पर जांच होनी चाहिए।

Advertisment

वहीं पुलिस रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि छोटा बेटा अपने मृत पिता की आत्मा से बात करता था और उसे रजिस्टर में लिखता था। रजिस्टर में सामूहिक आत्महत्या की तारीख़ भी दर्ज़ की गई थी।

कहा जा रहा है कि मौत वाली रात भाटिया परिवार ने बाहर से खाना मंगवाया था। हमारे न्यूज़ नेशन संवावददाता रिज़वान आरिफ़ ने फूड डिलिवरी बॉय से बात की है। बता दें कि भाटिया परिवार ने मौत की रात बाहर से 20 रोटियां मंगवाई थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह कहा गया कि कुछ लोग खाली पेट थे जबकि कुछ लोगों ने खाना खाया था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की माने तो सबकी मौत फांसी से ही हुई है। गले के अलावा शरीर के किसी भी अंग में कोई चोट के निशान नहीं है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बुज़ुर्ग महिला की भी मौत फंदे में लटकने से ही हुई है। बुज़ुर्ग महिला के पास से एक चुन्नी और बेल्ट मिला है।

गौरतलब हि कि इससे पहले ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि बुज़ुर्ग मिहला की मौत गला घोंटने से हुई है।

और पढ़ें- बुराड़ी कांड: अंधविश्वास कनेक्शन, पिता की आत्मा से बात करता था ललित! 

Source : News Nation Bureau

Delhi News Today news delhi latest news Burari case Delhi News Live Delhi News Today Burari case updates burari family murder case delhi burari murder case Lalit hallucinations Mass suicide case 11 persons suicide case 11 family member suicide
      
Advertisment