/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/01/BSF-59.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
गाजियाबाद(Ghaziabad) में आपसी झगड़े में एक बीएसएफ (BSF) जवान ने अपने साथी जवान को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार यानी आज सुबह 8 बजे की है. बताया जा रहा है कि लिंक रोड एरिया (Link Road area) के बाल भारती स्कूल ( Bal Bharti school) के पास स्थित बीएसएफ कैंप में बीएसएफ के जवान जगप्रीत सिंह को उनके ही साथी ने आपसी कहासुनी हो गई.
Ghaziabad: BSF constable Jagpreet Singh allegedly shot dead by another BSF constable at around 8 am today at Bal Bharti school in Link Road area where BSF company is staying. Accused taken into police custody
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2018
जिसके बाद साथी जवान ने जगप्रीत को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच कर कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
और पढ़ें : दिल्ली : 38 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस और भीड़ के बीच पथराव,2 बाइक फूंके
Source : News Nation Bureau