दिल्ली: दफ्तर में बैठे बीजेपी नेता को गोली मारकर हत्या, दहशत का मौहल

दिल्ली: दफ्तर में बैठे बीजेपी नेता को गोली मारकर हत्या, दहशत का मौहल

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
firing

भाजपा नेता को गोली मारकर हत्या( Photo Credit : फाइल फोटो)

BJP leader shot dead: बड़ी खबर दिल्ली के द्वारका इलाके से सामने आ रही है. बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली के द्वारका जिले में 2 बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता पर फायरिंग की. बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त बीजेपी नेता अपने दफ्तर में बैठे थे. गंभीर हालत में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.  भाजपा नेता का नाम सुरेंद्र मटियाला था. भाजपा नेता उस दौरान अपने कार्यालय में बैठे थे. सुरेंद्र भाजपा किसान मोर्चा नजफगढ़ जिला के प्राभारी थे.

Advertisment

ऑफिस में बदमाशों ने की फायरिंग

बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मटियाला दोपहर 3 बजे के आसपास अपने दफ्तर पहुंचे थे. शाम के वक्त वह ऑफिस में ही बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइकसवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ऑफिस में ताबड़तोड़ फायिंग शुरू कर दी. सुरेंद्र कुछ समझ पाते इससे पहले उनपर गोलियों की बौछार कर दी गई. घटना के तुरंत बाद दोनों आरोपी वहा से बाइक पर चढ़कर फरार हो गए. 

यह भी पढ़ें: Noida: रिजेंटा होटल में लिफ्ट टूटने से 9 लोग घायल, इस वजह से हुई दुर्घटना

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वारदात के बाद इलाके में दहशत का मौहाल बना हुआ है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. हालांकि, बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस की मानें तो आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन किसी तरह की इनपुट हाथ नहीं लगी है. आसपास के लोग भी घटना से स्तब्ध हैं.

Latest Delhi Crime News Delhi Crime police delhi crime 2 Delhi Crime Latest News
      
Advertisment