/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/28/89-49-CRIME_5.jpg)
सांकेतिक फोटो
दिल्ली के साउथ रोहिणी थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में एक एएसआई की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हैरत की बात यह है कि थाने के अंदर गोली चली लेकिन किसी को पता तक नही चला। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
खबर के मुताबिक, गुरुवार सुबह साउथ रोहिणी थाने की तीसरी मंजिल पर बनी बैरक में एएसआई रमेश का शव थाने के स्टाफ को मिला। उसके सीने में गोली लगी थी। रमेश की सर्विस पिस्टल उसके पास ही पड़ी मिली। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचे।
पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
और पढ़ेंः दिल्लीः सरोजनी नगर में 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
रमेश मूलरूप से बिहार का रहने वाला है।
दिल्ली के नरेला पुलिस कॉलोनी में वह अपनी पत्नी और 2 बच्चो के साथ रहता था। रमेश की मालखाने में तैनाती थी और घटना के वक्त वह ड्यूटी खत्म करके अपनी बैरक में आराम कर रहा था।
और पढ़ेंः उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर में 20 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप, कार में अगवा कर खेत में फेंका
Source : News Nation Bureau