/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/14/murderbihar-32-5-20.jpg)
दिल्ली: बदमाशों ने युवक को मारी गोली (सांकेतिक चित्र)
दिल्ली के विकासपुरी में गुरुवार को बेखौफ बदमाशो ने एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 35 वर्षिय अमित को उसके घर के बाहर ही गोलियों से भून दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया, उस दौरान मृतक के घर उनके दो दोस्त मौजूद थे. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Delhi: A 35-yr-old man was shot dead outside his house in Vikaspuri last night. His 2 friends were present in the house at that time while his wife was in her office. Police say "Motive behind murder will be clear once the accused are held. His friends are also being questioned."
— ANI (@ANI) June 13, 2019
पुलिस का कहना है, 'आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही साफ हो जाएगा की इस हत्या के पीछे उनका क्या मकसद था, बाकी अमित के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.'
ये भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में अज्ञात हमलावरों ने 2 RJD नेताओं को मारी गोली, जांच जारी
दूसरी तरफ इस घटना पर परिवार वालों का कहना है, 'अमित की किसी से कोई भी रंजिश या दुश्मनी नहीं थी.' वहीं मौके पर पहुंची पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.
Source : News Nation Bureau