दिल्ली ( Delhi ) के हरि नगर में साइबर सेल ( Cyber Cell ) वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की टीम ने एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर ( fake international call centre ) का भंडाफोड़ किया है. आरोपित अमेरिकी सरकार का अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों ( US citizens ) को ठगता था. इस दौरान पुलिस ने 65 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कॉल सेंटर ( call centre ) से 58 कंप्यूटर, 2 लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन आदि जब्त किए गए. फिलहाल पुलिस ( Delhi Police ) इस मामले में जांच कर रही है.
Source : News Nation Bureau