दिल्ली के युवक ने अमेजन इंडिया से ठगे 50 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के एक युवक को ऑनलाइन फ्रॉड केस के मामले में पकड़ा गया। दरअसल, 21 साल के युवक शिवम चोपड़ा ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से धोखेबाजी कर 50 लाख रुपए ठग लिए।

दिल्ली के एक युवक को ऑनलाइन फ्रॉड केस के मामले में पकड़ा गया। दरअसल, 21 साल के युवक शिवम चोपड़ा ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से धोखेबाजी कर 50 लाख रुपए ठग लिए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिल्ली के युवक ने अमेजन इंडिया से ठगे 50 लाख रुपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के एक युवक को ऑनलाइन फ्रॉड केस के मामले में पकड़ा गया। दरअसल, 21 साल के युवक शिवम चोपड़ा ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से धोखेबाजी कर 50 लाख रुपए ठग लिए।

Advertisment

आंतरिक जांच में अपराध होने की जानकारी सामने आने के बाद अमेजन ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने युवक को पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया।

21 साल का शिवम होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है। वह हर बार अलग अलग नाम और पते के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर फोन का ऑर्डर करता था और डिलीवरी मिलने के बाद कहता था कि उसे खाली डिब्बा मिला है। इस तरह वह कंपनी में रिफंड के लिए क्लेम करता था और उसने 166 स्मार्टफोन्स का रिफंड अमेजन से ले लिया।

इस तरह से उसने करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कंपनी के साथ की है। इसकी शुरुआत शिवम ने मार्च से की थी। उसने सबसे पहले दो फोन का ऑर्डर किया और उसका रिफंड लेने में भी कामयाब रहा।

इसके बाद उसने अप्रैल और मई में एपल, सैमसंग और वनप्लस स्मार्टफोन्स का ऑर्डर किया। उसने 225 मोबाइल का रिफंड क्लेम किया था और कंपनी ने उसे 166 फोन का रिफंड दिया।

रिफंड लेने के बाद शिवम इन फोन्स को ओएलएक्स या गफ्फार मार्केट में बेच देता था। उसके घर के पास ही रहने वाले एक टेलिकॉम स्टोर के मालिक सचिन जैन ने उसे 141 प्री-एक्टिवेटेड सिम 150 रुपए प्रति सिम के हिसाब बेची थी। इसी के जरिये वह अलग-अलग नाम से फोन ऑर्डर करता था और बाद में खाली डिब्बा आने का दावा करके फोन का रिफंड ले लेता था।

इस मामले में पुलिस ने सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया है। डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) मिलिंद डुंबरे ने बताया कि इस धोखाधड़ी को अंजान देने के लिए शिवम ने 141 सिम कार्ड और 50 ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया।

शिवम ने अमेजन पर कई अकाउंट भी बनाए थे। मिलिंद ने बताया कि वह अमेजन डिलीवरी बॉय को हर बार गलत पता देता था और जब वो मोबाइल लेकर आता था तो उसे कैश पेमेंट भी करता। पुलिस ने उसके पास से 19 मोबाइल, 12 लाख रुपए नकद और 40 बैंक पासबुक को जब्त कर लिया है।

एक बयान में अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'हम दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे और इस मामले में जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हैं।'

और पढ़ेंः आगराः पड़ोसी युवकों ने किया छात्रा के साथ गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Amazon theft Online theft in Delhi Shivam Chopra False claims with Amazon
Advertisment