Advertisment

नागपाड़ा में दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम

नीलामी की सूचना सार्वजिनक होने के बाद बहुत सारे लोगों ने इस फ्लैट को खरीदने में रुचि नहीं दिखाई. महज दो-तीन लोगों ने ही इस फ्लैट में दिलचस्पी दिखाई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
नागपाड़ा में दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन के फ्लैट की नीलामी का चस्पा नोटिस

Advertisment

श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों को अंजाम देने से पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कथित तौर पर जिस फ्लैट में रहता था, उसे सोमवार को नीलाम कर दिया गया. नागपाड़ा इलाके में स्थित इस फ्लैट को पहले ही सीज किया जा चुका था. हालांकि नीलामी की सूचना सार्वजिनक होने के बाद बहुत सारे लोगों ने इस फ्लैट को खरीदने में रुचि नहीं दिखाई. बताते हैं कि महज दो-तीन लोगों ने ही इस फ्लैट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी.

स्मगलिंग एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनीपुलेटर्स एक्ट 'सफीमा' के तहत गार्डन हॉल अपार्टमेंट्स बिल्डिंग में स्थित यह फ्लैट 1.80 करोड़ रुपए में बिका. दाऊद का नाम जुड़ने से लेकर इसकी नीलामी तक इस फ्लैट का रोचक इतिहास रहा है. मूलतः यह फ्लैट डॉन की बहन हसीना पार्कर के पास था. 2014 में अपनी मौत से पहले हसीना इसी फ्लैट में रहती थी. कहते हैं कि दुबई भागने से पहले तक दाऊद इब्राहिम भी इसी फ्लैट में रहता था.

इसी फ्लैट से एनकाउंटर स्पशेलिस्ट प्रदीप शर्मा ने 2017 में इकबाल कास्कर को गिरफ्तार किया था. बताते हैं कि इस फ्लैट के एक कमरे से ही डॉन न सिर्फ अपने गिरोह को संचालित करता था, बल्कि यहीं बड़े-बड़े प्लान बनाता था. मुंबई बम धमाकों के बाद वित्त मंत्रालय के आदेश पर दाऊद की बहन हसीना से जुड़ी यह संपत्ति जब्त की गई थी.

Source : News Nation Bureau

Hasina Parker Sisiter dawood-ibrahim auction Flat Underworld Crime
Advertisment
Advertisment
Advertisment