दाऊद इब्राहिम का भाई अनीस इब्राहिम का खास गुर्गा गिरफ्तार. मोहमद अल्ताफ अब्दुल लतीफ सईद को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने केरल से गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि लतीफ सईद अनीस इब्राहिम के कहने पर एक बिजनेसमैन को धमकी दे रहा था. क्राइम ब्रांच लगातार उस पर निगरानी बनाए हुए थी. जैसी ही लतीफ सईद ने केरल एयरपोर्ट से भागने की कोशिश की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे एयरपोर्ट से पकड़कर 16 अगस्त तक के लिए हिरासत में भेज दिया. लतीफ दाऊद और अनीस इब्राहीम के लिए हवाला का काम भी देखता था. क्राइम ब्रांच ने लतीफ के पास से 2 भारतीय पासपोर्ट बरामद किए हैं इन पासपोर्ट के आधार पर वो दुबई आया जाया करता था. इसके साथ ही क्राइम ब्रांच अनीस इब्राहीम के भारत में चल रही बाकी की गतिविधियों के बारे में पता लगाने के लिए जुट गई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो