मध्य प्रदेश में दलित युवकों को बिजली के पोल में बांधकर पीटा गया, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को दो दलित युवकों को बिजली के पोल में बांध कर लोगों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को दो दलित युवकों को बिजली के पोल में बांध कर लोगों के द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में दलित युवकों को बिजली के पोल में बांधकर पीटा गया, वीडियो वायरल

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रविवार को दो दलित युवकों को बिजली के पोल में बांध कर उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। गांव के ही कुछ युवकों ने आरोप लगाकर उन्हें पीट दिया।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक यह घटला जिले के बमिता पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले धमना गांव की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

पुलिस ने कहा, 'गांव के दो युवक पुन्नु अहिर्वार और छोटा अहिर्वार पर एक दुकान जलाने के संदेह के आधार पर कुछ लोगों ने पीटा। दुकान एक दिन पहले जलाई गई थी।'

स्थानीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना ने कहा कि उन्होंने सब डिविजनल अधिकारी को इस मामले में पूरी तरीके से जांच के आदेश दिए हैं।

और पढ़ें: भोपाल में छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों की कराई परेड

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Crime MP Chhatarpur Dalit youths
Advertisment