UP: दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

कुलपहाड़ थाना प्रभारी, रविंद्र तिवारी ने कहा कि रोहित, भूपेंद्र और तरुण के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के आरोप और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Rape

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : फाइल )

एक दलित लड़की का दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लड़की का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. सर्कल अधिकारी रामप्रवेश राय ने कहा, 18 वर्षीय युवती रविवार दोपहर को सब्जियां खरीदने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. बाद में उसके परिवार के सदस्यों ने उसका शव बेलाताल इलाके में एक पेड़ से लटका पाया.

Advertisment

पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज की और दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और उसे मारने के लिए सोमवार को तीन पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. कुलपहाड़ थाना प्रभारी, रविंद्र तिवारी ने कहा कि रोहित, भूपेंद्र और तरुण के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के आरोप और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. मृतक की चाची ने पुलिस को बताया कि उनके इलाके में एक व्यक्ति द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था, जो पिछले एक महीने से उसे फोन कर रहे थे.

Source : IANS

Dalit Girl Murdered in UP Dalit girl rape up Crime news up-police Crime news Polic arrested 3 Accused
      
Advertisment