डकैतों ने इस गांव की महिलाओं पर किया अत्याचार, निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया

महिलाओं को घायल अवस्था में बाड़ी चिकित्सालय केंद्र में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
डकैतों ने इस गांव की महिलाओं पर किया अत्याचार, निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया

धौलपुर में बाड़ी कस्बे के करनसिंह गांव में डकैत जगन गुर्जर का दहशत भरा नंगा नाच देखने को मिला है. बुधवार को बाड़ी स्टैंड पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद अगले दिन यानि की गुरुवार को जगन गुर्जर ने करनसिंह-का-पुरा गांव में महिलाओं की बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं इन महिलाओं को डाकुओं ने बन्दूक की नोंक पर पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया. महिलाओं को घायल अवस्था में बाड़ी चिकित्सालय केंद्र में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisment

घटना से सहमे ग्रामीण हुए गांव छोड़ने को मजबूर
एक के बाद एक जगन गुर्जर के कारनामों से पूरे धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर गांवों में इन दिनों लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना से सहमे ग्रामीण गांव छोड़ने को मजबूर हो गए है. करणसिंह-का-पुरा गांव बसईडांग थाना क्षेत्र में आता है. हालांकि घटना के पीछे लूट का कारण है या पुरानी रंजिश, इसके बारे में अभी कुछ कहां नहीं जा सकता. लेकिन जो भी हो इस इलाके में पुलिस जगन गुर्जर की दहशत को कम करने में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.

HIGHLIGHTS

  • डाकुओं ने किया गांव की महिलाओं पर अत्याचार
  • जगन गुर्जर ने महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया
  • पूरे इलाके में दहशत का है माहौल

Source : Ajay Kumar Sharma

Daku Jagan Gurjar Robbers Terror in Dhaulpur Aria Dacoit Dacoits atrocities on women of this village Beating Womens
      
Advertisment