उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में दवंगों के डर से लोग पलायन करने को मजबूर हैं. बताया गया कि अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली इलाके के गांव मठेना की में जहां गांव के ही रहने वाले अशोक शर्मा को आठ दस दवंगों ने घर से खींचकर इतनी बुरी तरह लाठी डंडो और लोहे की रॉड से पीटा की अशोक शर्मा आज जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहा है. यही नहीं दवंगों के खौफ से गांव के दो परिवार तो अब तक पलायन भी कर चुके हैं. जबकि तीन परिवार पलायन करने की बात कर रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में तीन दवंगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है की गिरफ्तार हुए दवंगों के अन्य साथी जल्द अंजाम भुगतने धमकी रहे हैं. पीड़ित परिवार के बच्चे दवंगों के डर से स्कूल तक नहीं जा रहे यही नहीं पीड़ित परिवार ने कठिन कार्यवाही न होने की बात कहते हुए पलायन करने के साथ-साथ धर्मपरिवर्तन की
चेतावनी भी दी है.
Source : News Nation Bureau