Advertisment

Cyber crime: साइबर क्रिमिनल ने अपनाया नया तरीका, कहीं आपका फोन तो नहीं इसका शिकार

Cyber crime: विश्व में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर क्रिमनल क्राइम करने के लिए नए-नए तरीके अपनी रही है. ये अपराधी आपके सुरक्षा को तोड़ आपका डेटा चोरी कर रही है जिसे वो बाद में डार्क वेब पर भेज देगी या उस डेटा का इस्तेमाल गलत रूप से भी करते

author-image
Vikash Gupta
New Update
Cyber fraud

cyber crime( Photo Credit : news nation file)

Advertisment

Cyber crime: विश्व में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर क्रिमनल क्राइम करने के लिए नए-नए तरीके अपनी रही है. ये अपराधी आपके सुरक्षा को तोड़ आपका डेटा चोरी कर रही है जिसे वो बाद में डार्क वेब पर भेज देगी या उस डेटा का इस्तेमाल गलत रूप से भी करते है. अपराधी डेटा चोरी करने के लिए आपका फोन को निशाना बना रहे है.कही ये एप्स आपके फोन में तो इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. अगर ऐसा है तो आप सावधान हो जाए

हाल ही में गुगल प्ले एप स्टोर पर दो ऐसे एप्स पाए गए है जिसके जरिए हैकिंग की जाती थी. जानकारी के मुताबिक इस स्पाइ मेलवेयर ने  इससे 15 लाख से अधिक यूजर्स के डाटा को चोरी किया जिसे वो अपने चीन को भेज रहा था. मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी पराडो(Pradeo) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दो जासूसी एप File Recovery/ Data Recovery (com.spot.music.filedate) जो 10 लाख से अधिक फोन को टारगेट बनाया है वहीं, File Manager(com.file.box.master.gkd) जिसने 5 लाख से अधिक एंड्राइड फोन को अपना शिकार बनाया है. कंपनी ने आगे बताया कि इस एप के जरिए फोन के डिवाइस में कई संवेनशील जानकारी जुटाई है जिसमें यूजर्स की कॉन्टेक्ट लिस्ट, फोटोज, मेसेज, ईमेल, रियल टाइम लोकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस का नाम और कॉल डिटेल सहित है.

अपने फोन को सुरक्षित कैसे बनाएं
1. सबसे पहले इस एप को अनइंटॉल करें.
2. कंपनी ने यूजर्स से अपील की है कि कोई भी एप इंस्टोल करने से पहले उसकी जांच कर लें. 
3. अगर आप कोई एप इंस्टोल कर रहे है तो ट्रम एंड कंडिशन ध्यान से पढ़े
4. किसी भी एप को इंस्टोल करने से पहले रिव्यू ध्यान से पढ़े वहां काफी जानकारी दी जाती है.
5. एप में किसी भी तरह की परमिशन न दें. 
6. समय -समय पर फोन को अपडेट करते रहे जिससे फोन की सिक्योरिटी बनी रहे.

Source : News Nation Bureau

Spyware apps Android User file manager app pradeo report Scam Alert apps Scam alert Cyber ​​Crime dangerous apps on google play store fake android apps
Advertisment
Advertisment
Advertisment