Video: मेरठ में दिनदहाड़े घर के बाहर मां को मारी 9 गोलियां, बेटे की भी की हत्या

इस वीडियो में दो महिलाएं खाट पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। तभी अचानक तीन बदमाश हाथ में हथियार लेकर आता है और एक महिला पर ताबड़-तोड़ गोलियों से फायर करता है।

इस वीडियो में दो महिलाएं खाट पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। तभी अचानक तीन बदमाश हाथ में हथियार लेकर आता है और एक महिला पर ताबड़-तोड़ गोलियों से फायर करता है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Video: मेरठ में दिनदहाड़े घर के बाहर मां को मारी 9 गोलियां, बेटे की भी की हत्या

बेखौफ बदमाश

उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदल गई हो लेकिन राज्य में अपराध की हो रही घटनाओं में तेज़ी को लेकर कोई बदलाव नहीं आया है। योगी सराकर के दावे के उलट मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मां और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

Advertisment

हत्या का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गया है। इस वीडियो में दो महिलाएं खाट पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। तभी अचानक तीन बदमाश हाथ में हथियार लेकर आता है और एक महिला पर ताबड़-तोड़ गोलियों से फायर करता है।

तीनों बदमाश ने उस महिला पर लगातार 9 राउंड फ़ायरिंग की। इस दौरान पास महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल गई।

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं मां की हत्या से पहले बदमाशों ने उसके बेटे की भी निर्ममता से हत्या कर दी थी।

इस वीडियो को देखकर लगता है कि यूपी में बदमाशों के ऊपर क़ानून व्यस्था को लेकर किसी तरह का कोई ख़ौफ़ नहीं है। अचरज की बात ये है कि इस बारे में बदमाशों मे पहले ही खुलेआम घोषणा कर रखी थी कि वो मां-बेटों को जान से मार देंगे।

क्या है मामला ?

ये मामला परतापुर क्षेत्र के सोरखा गांव का है। 2016 में सोरखा निवासी नरेन्द्र की अक्टूबर जमीनी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई थी। नरेन्द्र की हत्या के मामले में उसकी पत्नी निछत्तर कौर और पुत्र बलविंद्र उर्फ भोलू गवाह थे। गुरुवार को उनकी कोर्ट में गवाही होनी थी लेकिन बुधवार को ही दोनो मां-बेटे की हत्या कर दी गई।

UP: प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया, हालत गंभीर

Source : News Nation Bureau

Crime news meerut Meerut police C.C.T.V Double Murder Live Murder
Advertisment