बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर धावा बोलकर करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया और उसके बाद वे वहां से फरार हो गए. इस क्रम में कंपनी के प्रबंधक के साथ मारपीट भी की गई. मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मनोज कुमार ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र स्थित मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में ग्राहक के रूप में प्रवेश कर बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर वहां के कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया.
प्रबंधक द्वारा विरोध करने पर उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद बदमाश बैग में सोना लेकर फरार हो गये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लुटेरों की संख्या पांच-छह बताई जा रही है. वे वहां रखे नकद दो लाख रुपये भी अपने साथ ले गए हैं.
यह भी पढ़ें: सीकर: 8 लाख की ज्वैलरी लेकर नौकर हुआ फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घायल प्रबंधक को इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बता दें कि इसके पहले भी बदमाशों ने दिनदहाडे़ ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की थी.
Source : IANS