/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/13/himachal-crime-21.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)
Crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां एक पत्नी ने ही पति को रॅाड मारकर मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पत्नी ने पहले पुलिस को फोन कर पति के बाथरूम में फिसलने की झूठी कहानी पुलिस को बताई थी. लेकिन पुलिस को समझने में देर नहीं लगी कि पत्नी ने ही पति की लोहे की रॅाड़ मारकर हत्या की थी. बाद में पत्नी ने कबूल भी कर लिया कि पति उसे अक्सर शराब पीकर मारता-पीटता रहता था. उस दिन भी वह उसे पीट रहा था. बचाव के चलते उसने उसे रॅाड मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : सिरफिरे युवक ने डंडे से पीटकर दो लोगों की कर दी हत्या, गांव में है दहशत का महौल
पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी महिला का नाम निकिता है और उसकी उम्र 36 साल है. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका पति ट्रैक्टर चलाता है. साथ ही आए दिन शराब पीकर घर आता था. जिसके बाद उसके साथ मारपीट की जाती थी. फिलहाल आरोपी महिला को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है..
यह भी पढ़ें : Gang Rape: 4 नाबालिगों ने मिलकर किया 19 वर्षीय युवती का रेप, आप बीती सुन सहम जाएंगे आप
क्या कहना है इनका
पुलिस के मुताबिक महिला का संबंधित थाने में फोन आया था कि उसके पति बाथरूम में फिसल गए हैं. साथ ही उनकी मौत हो गई है. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि उसके सिर में लोहे की रॅाड से हमला किया गया है. उसके बाद निकिता से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका पति रोजाना शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. पुलिस तहरीर के आधार मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है...
HIGHLIGHTS
- पुलिस को बताया बाथरूम में फिसलने से हुई मौत
- पुलिस जांच में आया चौंकाने वाला सच, आरोपी को किया गिरफ्तार
- मृतक ट्रैक्टर चलाकर करता था परिवार का पालन पोषण
Source : News Nation Bureau