Crime: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से रिश्तों और मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक सिर फिरे व्यक्ति ने पहले मां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद पत्नी की हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी. हत्यारा यहीं नहीं रुका, इसके तीन बच्चों को छत से फेंक दिया. जिनकी ऑन दी स्पॅाट मौत हो गई. यही नहीं इसके बाद हत्यारे ने खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के वर्कआउट के लिए आलाधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जो जांच रिपोर्ट सौंपेंगी.
यह भी पढ़ें : UP: सीतापुर में सनसनीखेज वारदात, सनकी ने मां-पत्नी और बच्चों समेत 5 को उतारा मौत के घाट
आखिर क्यों कर दिया इतना बड़ा कांड
सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि "45 साल का अनुराग सिंह मानसिक रूप से कमजोर था. उसे शराब पीने की लत थी. उसने अपने ही घर के पांच सदस्यों की हत्या की. फिर खुद को गोरी मार ली,, अब ऐसे में सवाल उठता है कि यदि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था तो परिजनों को मारने के बाद ही उसने खुद को क्यों गोली मार ली. वह पहले भी खुदकुशी कर सकता था. घटना के ऊपर कई सवालिया निशान हैं. मनोचिकित्सक सत्यपाल कहते हैं ये एक डिसऑर्डर होता है. जिसमें व्यक्ति को सबकुछ खत्म करने पर आमदा हो जाता है. यदि उसे समय रहते उपचार न मिलते तो वह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे डालता है...
क्या कहना है इनका
प्रो. संजय सिंह बताते हैं कि सीतापुर जैसा कांड एक बार मेरठ में भी हो चुका है. लेकिन इस घटना में उसमें काफी अंतर दिखाई पड़ता है. क्योंकि वहां हत्या जैसी कोई भी बात जांच में सामने नहीं आई थी. पूरे परिवार ने अपनी मर्जी से प्लानिंग के तहत खुदकुशी की थी. लेकिन मानसिक सनक के चलते किया हुआ अपराध है. क्रिमिनल ने सब सोचकर घटना को अंजाम दिया है कि यदि वह खुद जिंदा रहेगा तो पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ेगी. इसलिए उसने परिवार को मौत के घाट उतारकर खुद को भी गोली मार ली..
इलाके में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. सीओ दिनेश शुक्ल पुलिसबल के साथ मौके पर मौजूद हैं. अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या के पीछे की वजह क्या है.
HIGHLIGHTS
- हत्यारे उसके बाद खुद को भी लगा लिया मौत को गले
- पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- हत्या की वजह का पता लगाने के गठित की गई कई टीमें
Source : News Nation Bureau