/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/01/murdar23-85.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Crime News: गुजरात से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक 17 साल की युवती का अपनी मां के 37 साल के प्रेमी पर दिल आ जाता है. बस उसी समय से उसने मां को रास्ते से हटाने की ठान ली. मां ने रिश्ते का विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान लक्ष्मी भट्ट के रूप में हुई है. उसके आशिक का नाम योगेश ज्योतियाना है. बताया जा रहा है कि योगेश पेंटर का काम करता है. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. साथ ही हत्योरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.. पुलिस का कहना है कि घटना वर्कआउट हो गई है...
यह भी पढ़ें : Mera Bill Mera Adhikar: सरकार दे रही है 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका, सिर्फ 200 रुपए का आएगा खर्च
ये है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला 13 जुलाई का बताया जा रहा है. जब बेटी ने मां के प्रेमी योगेश के संग मिलकर हत्या की साजिश कर डाली. लक्ष्मी भट्ट ने सात साल पहले जितेंद्र भट्ट नामक शख्स से दूसरी शादी की थी. बेटी पहली शादी से पैदा हुई थी. मां का दूसरी शादी के बावजूद योगेश के साथ अफेयर था. बेटी का मां के प्रेमी पर दिल आ गया था. जिसके चलते मां के ठिकाना लगाने की प्लानिंग की गई. साथ ही फुलप्रुफ प्लानिंग के तहत हत्या कर दी गई.. पुलिस के मुताबिक कच्छ में समुद्र किनारे लक्ष्मी का शव जुलाई के महीने में पड़ा मिला था.
इंटेलिजेंस की मदद से सुलझाई गई गुत्थी
इलाके में किसी की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई थे, ऐसे में उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाया. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने मां के आशिक और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
- लक्ष्मी भट्ट के रूप में हुई मृतका की पहचान
- समुद्र के किनारे घूमने की बनाई प्लानिंग, सुलझी हत्या की गुत्थी
Source : News Nation Bureau