झारखंड: बच्चा चोरी के आरोप में 222 दिनों से जेल में बंद नन, हालत खराब

झारखंड में बच्चा बेचने के आरोप में पिछले 222 दिनों से जेल में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की नन बंद है.

झारखंड में बच्चा बेचने के आरोप में पिछले 222 दिनों से जेल में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की नन बंद है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
झारखंड: बच्चा चोरी के आरोप में 222 दिनों से जेल में बंद नन, हालत खराब

प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड में बच्चा बेचने के आरोप में पिछले 222 दिनों से जेल में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की नन बंद है. सिस्टर कॉन्सेलिया के गंभीर बीमारियों से पीड़ित होने और हालत खराब होने के बावजूद जमानत नहीं मिली है. कैथोलिक विशप्स कांफ्रेंस आफ इंडिया ने एक बयान में कहा कि बच्चा चुराने के कथित मामले में नन को सात महीने पहले गिरफ्तार किया गया था हालांकि पुलिस अब तक उसके खिलाफ आरोपपत्र तक दायर नहीं कर सकी है. इस बीच सरकार ने निर्मल हृदय समेत 16 चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशंस (सीसीआई) के लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं.

Advertisment

डायबिटीज और वैरिकोस वेंस से पीड़ित बुजुर्ग महिला सिस्टर कॉन्सेलिया पर लगे आरोप को बिशप ने फर्जीवाड़े से प्रेरित बताया है. वहीं उनके सहकर्मी लगातार उनकी बेगुनाही का हवाला दे रहे हैं. सहकर्मियों का दावा है कि नन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई फर्जीवाड़े और निचले स्तर की राजनीति से प्रेरित है.

और पढ़ें:  RBI ने सरकार को 28,000 करोड़ रुपये की सरप्लस राशि देने का फैसला किया 

सीबीसीआई के महासचिव बिशप थियोडोर मस्कारेन्हस ने कहा, 'नन को फंसाने के लिए गलत ढंग से सबूतों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. इस मामले में हम इतने लाचार हैं कि सिर्फ भगवान से दुआ कर सकते हैं. उन्हें जमानत पर रिहा कराने की हर कोशिश बेकार साबित हुई है.'

Source : IANS

Crime news Jharkhand nun in jail
      
Advertisment