Crime News:यूपी के जनपद हापुड़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक मंदिर पुजारी ईनामी लुटेरा निकला तो पुलिस भी सोचने पर मजबूर हो गई. पुलिस ने तत्काल लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मंदिर का पुजारी पिछले 17 सालों से लूट के आरोप में फरार चल रहा है. पुलिस आज तक उसका पता नहीं लगा सकी थी. यही नहीं पुलिस संबंधित लुटेरे पर 25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ था.
यह भी पढ़ें : Ration Card : 1 जनवरी 2023 से इन्हें नहीं मिलेगा फ्री गेंहू, सरकार ने स्कीम में किये खास बदलाव
ये है माजरा
जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र में अब से 17 साल पहले यानि 2005 को लूट हुई थी. जिसमें लूट का मुख्य आरोपी अजय शर्मा उर्फ बॅाबी तभी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसके बाद कई थानों की पुलिस ने उसकी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. हाल ही में किसी को शक हुआ कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा स्थित शिव मंदिर में साधु ही बॅाबी है. पुलिस तक मामले की भनक पहुंच गई. पुलिस ने घेराबंदी कर ब्र्हमगिरी उर्फ बॅाबी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बॅाबी ही वह लूट का आरोपी निकला, जिस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था.
हाईवे थाना पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस का कहना है लूट की घटना तभी वर्कआउट कर दी गई थी. लेकिन बॅाबी ही फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही जहां से लूट हुई थी उन्हें भी बता दिया गया है कि घटना का मुख्य आरोपी व 25 हजार का ईनामी लुटेरा गिरफ्तार कर लिया गया है.
HIGHLIGHTS
- मंदिर में भेष बदलकर रह रहा था लुटेरा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा जेल