/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/01/shusaide-75.jpg)
सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)
Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.जहां एक युवक और युवती ने इसलिए मौत को गले लगा लिया, क्योंकि उनका प्रेम परवान नहीं चढ़ सका था. पेड़ पर लटके शव देखकर घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग की ही बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को वर्कआउट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : LPG Price Today: नए साल पर रिकार्ड सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, सिर्फ 648 रुपए में करें खरीदारी
मर्डर या आत्महत्या
मामला जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. गांव लोधन पूरवा के जंगल में पेड़ पर एक युवक और युवती के शव झूल रहे थे. जैसे ही ग्रामीणों शवों को झूलते हुए देखा तो होश उड़ गए. थोड़ी ही देर में पूरे क्षेत्र में खबर आग की तरह फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. साथ ही घरवालों की नाराजगी के चलते ये कदम उठाया गया है. लेकिन ग्रामीणों का दबी जबान से ये भी कहना है कि दोनों की हत्या कर शवों को पेड़ पर टांगा गया है.
स्थानीय पुलिस अभी मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात कह रहे हैं. साथ ही घटना को आत्महत्या माना जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि दोनों का मर्डर किया गया है. पहले भी एक प्रेमी जोड़े के शव ऐसे ही पेड़ पर टंगे पाये गए थे. हालांकि बिना जांच के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इसलिए पुलिस जांच के बाद ही घटना को वर्कआउट करेगी.
HIGHLIGHTS
- पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा
- प्रेम परवान न चढ़ने पर दिया घटना को अंजाम