CRIME: नवविवाहित जोड़े की गोलियां मारकर हत्या, वजह जान उड़ जाएंगे होश

CRIME: हरियाणा के हिसार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक नवविवाहित जोड़े की गोलियों से भूलकर हत्या कर दी गई.

author-image
Sunder Singh
New Update
Crime Scene  1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : google)

CRIME:  हरियाणा के हिसार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक नवविवाहित जोड़े की गोलियों  से भूलकर हत्या कर दी गई. कपल को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला के परिवार के लोग ही थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही महिला का छोटा व ममेरा भाई गिरफ्तार, 4 पिस्तौल हुई बरामद कर ली गई है. बताया जा रहा है कि लड़के ने घरवालों की बिना मर्जी के ही शादी की थी. जिससे परिवार में कलह चल रही थी. इसलिए शाजिस के तहत दोनों को मौत के घाट उतारने की प्लानिंग की गई.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : खुद पिता ने की नवजात जुड़वां बच्चियों की हत्या, शव जमीन में गाड़े.. पुलिस ने दबोचा

यह था मामला
सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे नवविवाहित बड़ाला निवासी तेजवीर सिंहमार व सुल्तानपुर निवासी मीना मलिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों ने दो महीने पहले गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. जानकारी के मुताबिक मीना तेजवीर के मामा के साले की बेटी थी. रिश्तेदारी में की गई इस शादी से लड़की पक्ष नाराज था. पुलिस ने तेजवीर के पिता महताब की शिकायत पर लड़की के पिता, भाई, बुआ सहित 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज कोर्ट में पेश करने की तैयारी है. 

साजिश के तहत किया गया था फोन
पुलिस के मुताबिक  सचिन ने ही फोन करके मीना को पार्क में बुलाया था. क्योंकि सचिन बीते कुछ दिनों से मीना के साथ इंस्टाग्राम पर संपर्क में था. वह उससे फोन पर बात कर लगातार घर वापस आने के लिए समझाता था. सचिन अक्सर उससे कहता था कि रिश्तेदारी में शादी समाज के खिलाफ है. इससे परिवार की बेइज्जती हो रही है. हत्या मामले में अन्य परिजन शामिल हैं या नहीं है, वह पूछताछ के बाद सामने आएगा. फिलहाल हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर ली गयी हैं. साथ ही घटना में जिन लोगों की संलिप्ता है उसके  बारे में पूछताछ की जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • महिला का छोटा व ममेरा भाई गिरफ्तार, 4 पिस्तौल हुई बरामद
  • परिवार के खिलाफ जाकर की थी बहन ने शादी
  • बातों में फंसाकर दोनों को बुलाया, फिर उतारा मौत के घाट

Source : News Nation Bureau

Couple shot dead case Recovered shot dead case recovered pistols 4 pistols recovered
      
Advertisment