दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक ही परिवार के तीन लोग मृत पाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि एक घर में एक शख्स, उसकी पत्नी और बेटी की लाश मिली. उनके शरीर पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस उपायुक्त बिनीता मैरी जायकर ने कहा कि पीड़ित के पड़ोसी ने सुबह लगभग पांच बजे फोन कर घटना की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, "मृतक मिथिलेश उनकी पत्नी सिया और बेटी नेहा ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि बेटे का इलाज चल रहा है."
यह भी पढ़ें - दिल्ली: कुत्ते को चोट लगने पर खूनी खेल को दिया गया अंजाम, एक शख्स की मौत, एक जख्मी
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के उत्तम नगर में कुत्ते को चोट लगने की वजह से कुछ लोगों ने दो लोगों पर हमला बोल दिया था.
इस हमले में एक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा जख्मी हो गया था.
Source : IANS