Crime: 15 युवाओं को जारी किये फर्जी नियुक्ति पत्र, नौकरी के नाम ठगे 9 लाख रुपए

Crime: हरियाणा के फतेहबाद से ठगी की खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक ने एक नहीं बल्कि 15 लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी कर डाली.

Crime: हरियाणा के फतेहबाद से ठगी की खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक ने एक नहीं बल्कि 15 लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी कर डाली.

author-image
Sunder Singh
New Update
fraud on job

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Crime:  हरियाणा के फतेहबाद से ठगी की खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक ने एक नहीं बल्कि 15 लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर 9  लाख रुपए की ठगी कर डाली. यही नहीं सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र भी जारी करा दिये. लेकिन जब युवा ज्वाइनिंग लेटर पर लिखे पते पर पहुंचे तो वहां जाकर पता लगा कि सब खेल पैसे की ठगी का है. सभी 15 पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने धोखाधड़़ी के मामले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : New Rules 2024: 1st जुलाई क्यों है आपके लिए खास, बदल जाएंगे ये जरूरी नियम

प्रति कैंडिडेट लेता था 60  हजार रुपए
गांव मोहम्मदपुर रोही निवासी सुशील पर आरोप है कि वह गांव के भोले-भाले युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ठगता था. उसने प्रति कैंडिडेट का रेट 60  हजार रुपए निर्धारित किया  था. अभी तक कुल 15 युवकों से 9 लाख रुपए आरोपी ठग चुका है. यही नहीं सभी 15 युवकों को बाकायदा नियुक्ति पत्र भी दिलवाए गए. लेकिन आज तक उन्हें कहीं ज्वाइनिंग नहीं मिली. पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं... 

यह भी पढ़ें : सिर्फ 833 रुपए में लें हवाई सफर का आनंद, इस कंपनी जारी किया डिस्काउंट ऑफर

2020 से चल रहा था धंधा
आरोप है कि वर्ष 2020 में आरोपी सुशील घर आया और उक्त लोग भी आ गए और आमने-सामने बात हो गई. इसके बाद सभी ने मिलकर 9 लाख रुपये आरोपी को दे दिए. आरोप है कि इसके बाद लॉकडाउन लग गया और वह आगे समय देता रहा. आरोप है कि 29 सितंबर 2022 को फर्जी नियुक्ति पत्र राजेश के व्हाट्एप नंबर पर भेजा गया. जब संबंधित जगह पर जाने लगे तो आरोपी ने रोक दिया। आरोप है कि जब ज्वाइंनिंग पत्रों के बारे में पता किया तो वह फर्जी निकले.

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा के फतेहबाद की घटना, किसी के भी पैसे नहीं लौटाए गए
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट 
  • नौकरी लगवाने के बदले आरोपी लेता था 60 हजार रुपए 

Source : News Nation Bureau

Crime News In Hindi name of getting a job 9 lakh 15 youths were cheated of rs 9 lakh cheated of rs 9 lakh
      
Advertisment