ग्राहकों को चूना लगाकर नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग असली बताकर नकली फोन बेच रहे थे। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गफ्फार मार्केट में छापामार कार्रवाई की तो यहां पर करीब 500 आईफोन बरामद किए गए। ये सभी नकली थे जिन्हें असली बताकर ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचा जा रहा था।
क्राइम ब्रांच ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि वे लेजर मशीन के जरिए डुप्लीकेट आईएमईआई नंबर के स्टीकर को बनाकर असली वाले से बदल देते थे। ये लोग असली आईफोन की तरफ पैकिंग भी करते थे।
और पढ़ें: युवक के साथ घर से भागी बेटी, पिता ने की प्रेमी की निर्मम हत्या
कैसे देते हैं फर्जीवाडे़ को अंजाम
फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए ये लोग उन लोगों को निशाना बनाते थे जो आईफोन को रिपेयर करवाने आते थे। उन लोगों को ये ज्यादा खर्चा बताकर असली बिल के साथ फोन खरीद लेते थे। साथ ही ये विदेशी मार्केट से भी पुराने हैंडसेट लेकर आते थे।
और पढ़ें: संदिग्ध हालत में मिली बेटी, पिता ने फ्रेंड्स पर लगाया हत्या की कोशिश का आरोप
इसके बाद इस आईफोन्स को दूसरे आईएमईआई नंबर के चेंज किया जाता है। फिर लोगों को बेच दिय जाता है। ये लोग आईफोन के अधिकारियों से भी सेटिंग रखते हैं। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि फिल्मिस्तान में भी इस तरह के फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जाता है।
Source : News Nation Bureau