/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/09/43-shardul.jpg)
शार्दुल ठाकुर (twitter)
आईपीएल 11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के माता-पिता सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं।
शार्दुल के माता-पिता हंसा ठाकुर और नरेंद्र ठाकुर मंगलवार रात एक शादी से मोटरसाइकल पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।
तभी रास्ते में मोटरसाइकल फिसल गई जिससे दोनों गिर पड़े। दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के अनुसार दोनों अभी खतरे से बाहर हैं।
Hansa Thakur and Narendra Thakur, parents of cricketer Shardul Thakur, got injured after the motorcycle they were travelling on slipped, when they were returning from a wedding ceremony in #Palghar last night. Both admitted to hospital #Maharashtra
— ANI (@ANI) May 9, 2018
बता दें कि शार्दुल और उनका परिवार महाराष्ट्र के पालघर का रहनेवाला है।
गौरतलब है कि शार्दुल इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं।
शार्दुल ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई की जीत में अहम भागीदारी निभाई है। शार्दुल ने अभी खेले गए 7 मैचों में 7 विकेट लिए है।
और पढ़ें: BCCI ने किया टीम का ऐलान, टेस्ट टीम से कोहली-रोहित को आराम
Source : News Nation Bureau