/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/26/80-NOIDA67.jpg)
नोएडा में पेड़ से लटके मिले दो युवतियों के शव (मनीष चौरसिया)
उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में दो युवतियों के पेड़ शव से लटके मिले।
मृत युवतियों में से एक की उम्र 18 साल है जबकि दूसरी नाबालिग युवती की उम्र 14 साल है।
यह मामला देर रात का है। पेड़ पर लटकी लाशों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची।
मृत युवतियां सगी बहनें थी और परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। दोनों युवतियां नोएडा के सेक्टर-93 के एक घर में काम करती थी।
मां की खराब तबियत होने पर 15 दिन पहली ही दोनों बहने घर गई थी।
Bodies of two minor girls found hanging from a tree in Noida's Sector-49 pic.twitter.com/NeGxkzU5DE
— ANI UP (@ANINewsUP) December 26, 2017
युवतियों के परिजनों का आरोप है कि दोनों बहनों की हत्या नंद के जेठ के बेटे और उसके चाचा ने की है। 18 साल की लक्ष्मी और 13 साल की निशा कल रात लगभग 10 बजे खाना खाकर सोने चली गई थी।
मृत बहनों की मां के मुताबिक, उन्होंने रात लगभद तीन बजे अपनी बेटियों को देखा था लेकिन एक घंटे बाद दोनों कमरे से गायब थी। जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था।
मां ने आगे कहा, 'कल रात आरोपी रवि ने फोन पर धमकी दी थी।'
मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किये है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही
और पढ़ें: LoC पार कर भारतीय सेना ने छह पाकिस्तानी जवानों को किया ढेरः खुफिया सूत्र
Source : News Nation Bureau