यूपी में फिर दोहराया बदायूं कांड, नोएडा में पेड़ से लटका मिला दो बहनों का शव

उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में दो युवतियों के पेड़ शव से लटके मिले।

उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में दो युवतियों के पेड़ शव से लटके मिले।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
यूपी में फिर दोहराया बदायूं कांड, नोएडा में पेड़ से लटका मिला दो बहनों का शव

नोएडा में पेड़ से लटके मिले दो युवतियों के शव (मनीष चौरसिया)

उत्तरप्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में दो युवतियों के पेड़ शव से लटके मिले।

Advertisment

मृत युवतियों में से एक की उम्र 18 साल है जबकि दूसरी नाबालिग युवती की उम्र 14 साल है

यह मामला देर रात का है। पेड़ पर लटकी लाशों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची

मृत युवतियां सगी बहनें थी और परिवार में तीन बहनें और एक भाई है। दोनों युवतियां नोएडा के सेक्टर-93 के एक घर में काम करती थी।

मां की खराब तबियत होने पर 15 दिन पहली ही दोनों बहने घर गई थी।

युवतियों के परिजनों का आरोप है कि दोनों बहनों की हत्या नंद के जेठ के बेटे और उसके चाचा ने की है। 18 साल की लक्ष्मी और 13 साल की निशा कल रात लगभग 10 बजे खाना खाकर सोने चली गई थी।

मृत बहनों की मां के मुताबिक, उन्होंने रात लगभद तीन बजे अपनी बेटियों को देखा था लेकिन एक घंटे बाद दोनों कमरे से गायब थी। जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था।

मां ने आगे कहा, 'कल रात आरोपी रवि ने फोन पर धमकी दी थी।'

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किये है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही 

और पढ़ें: LoC पार कर भारतीय सेना ने छह पाकिस्तानी जवानों को किया ढेरः खुफिया सूत्र

Source : News Nation Bureau

Noida bodies hanging
      
Advertisment