दिल्ली : कार में मिला कॉन्स्टेबल का शव, गोली लगने से मौत

दिल्ली के प्रशांत विहार थाने के बाहर कार में दिल्ली पुलिस के सिपाही की लाश मिली. शुरुआती जांच के बिना पर पुलिस का कहना है कि मामला सुसाइड का लग रहा है. सिपाही की मौत गोली लगने से हुई है.

दिल्ली के प्रशांत विहार थाने के बाहर कार में दिल्ली पुलिस के सिपाही की लाश मिली. शुरुआती जांच के बिना पर पुलिस का कहना है कि मामला सुसाइड का लग रहा है. सिपाही की मौत गोली लगने से हुई है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
Constable Dead

कार में मिला कॉन्स्टेबल का शव( Photo Credit : News Nation)

Delhi Crime News : दिल्ली के प्रशांत विहार थाने के बाहर कार में दिल्ली पुलिस के सिपाही की लाश मिली. शुरुआती जांच के बिना पर पुलिस का कहना है कि मामला सुसाइड का लग रहा है. सिपाही की मौत गोली लगने से हुई है. शव कुछ दिन से कार में पड़ा था. इस बात पर हैरानी जताई जा रही है कि थाने से 20 मीटर की दूरी पर सिपाही ने सुसाइड किया, लेकिन किसी को भनक नहीं लगी.

Advertisment

एक सवाल यह भी बना हुआ है कि जिस पिस्टल से सिपाही ने सुसाइड किया, वह उसके नाम पर इशू नहीं की गई थी. मृतक की पहचान सिपाही अमनदीप के रूप में हुई है. शनिवार की सुबह प्रशांत विहार थाना पुलिस को किसी ने जानकारी दी कि थाने के पास गाड़ी में एक लाश पड़ी है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला मृतक सिपाही अमनदीप है, जो प्रशांत विहार थाने में तैनात था.

26 जून से छुट्टी पर गया था, अगले दिन से लापता था. माना जा रहा है कि उसने 27 जून को ही सुसाइड किया. पुलिस निजी संबंधों में तनाव समेत कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, प्रशांत विहार थाना पुलिस और क्राइम टीम के साथ फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर जांच में जुटी है.

Source : Avneesh Chaudhary

delhi crime news suicide case Constable body Constable Dead Prashant Vihar police station Delhi Latest Crime
Advertisment