गोवा: कांग्रेस विधायक और मेयर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत दर्ज

पणजी नगरपालिका (सीसीपी) ने मांडवी नदी के किनारे बने कसीनो के अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की है. इस कसीनो ने कथित तौर पर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया था जिसे नगर निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को खाली कराया.

पणजी नगरपालिका (सीसीपी) ने मांडवी नदी के किनारे बने कसीनो के अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की है. इस कसीनो ने कथित तौर पर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया था जिसे नगर निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को खाली कराया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गोवा: कांग्रेस विधायक और मेयर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत दर्ज

कांग्रेस विधायक और मेयर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

पणजी से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक अतानासियो मोनसेरात और शहर के महापौर उदय मडकाईकर सहित तीन लोगों के खिलाफ अतिक्रमण रोधी मुहिम के दौरान एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पणजी नगरपालिका (सीसीपी) ने मांडवी नदी के किनारे बने कसीनो के अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की है. इस कसीनो ने कथित तौर पर फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया था जिसे नगर निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को खाली कराया. मोनसेरात, मडकाईकर और पणजी के पूर्व महापौर यतिन पारेख उनके साथ थे.

Advertisment

पुलिस ने बताया कि शिकायत करने वाली अतिक्रमण का विरोध कर रही थी. उसने आरोप लगाया कि, मोनसेरात, मडकाईकर ओर पारेख ने उसे गलत तरीके से छुआ और दुर्व्यवहार किया और उसका शीलभंग किया. पणजी पुलिस उप निरीक्षक अरुण अभय गवास देसाई ने कहा, ‘देर रात दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि सभी आरोपियों ने उसे मारने की धमकी भी दी.'

ये भी पढ़ें: साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा- ममता बनर्जी कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं

संपर्क करने पर मोनसेरात कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि वह सिर्फ वहां निकाय कर्मियों के अतिक्रमण रोधी काम को देखने के लिये गए थे. उन्होंने कहा, ‘शिकायत में नामित किसी भी शख्‍स ने महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला काम नहीं किया.'

Source : PTI

congress Crime news Congress MLA molestation Panaji Congress Mayor congress latest news
Advertisment