'क्राइम हब' बना खट्टर का हरियाणा, अब गुरुग्राम में गैंगरेप

हरियाणा के एक और गैंगरेप की वारदात सामने आई है। जहां एक कॉलेज स्टूडेंट को अगवा कर कार में गैंगरेप किया गया। गुरुवार को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।

हरियाणा के एक और गैंगरेप की वारदात सामने आई है। जहां एक कॉलेज स्टूडेंट को अगवा कर कार में गैंगरेप किया गया। गुरुवार को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
'क्राइम हब' बना खट्टर का हरियाणा, अब गुरुग्राम में गैंगरेप

सांकेतिक चित्र

हरियाणा के एक और गैंगरेप की वारदात सामने आई है। जहां हरियाणा के गुरुग्राम के फर्रुखनगर में एक कॉलेज स्टूडेंट को अगवा कर कार में गैंगरेप किया गया। गुरुवार को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने कहा, 'पीड़ित की शिकायत के आधार पर एक आरोपी पवन को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच जारी है।' उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है।

पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, फर्रुखनगर में कॉलेज से घर लौटते वक्त पीड़ित को खंडेवाला मोड़ के नजदीक कार में बैठे लोगों ने अंदर खींच लिया। जिसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। जिसके बाद उसे बिना कपड़ों के सड़क किनारे धक्का दे दिया।

हालांकि पीड़िता की विनती के बाद आरोपियों ने कपड़े लौटा दिए। आरोपियों ने पीड़िता को इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

आपको बता दें कि महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा की खट्टर सरकार सवालों के घेरे में है। पिछले करीब एक सप्ताह में 7 ऐसे रेप के वारदात सामने आए हैं जिससे राज्य में डर का माहौल है। दुष्कर्म की इन घटनाओं में दो नाबालिग दलित लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना भी शामिल है।

कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा 'अपराध का गढ़ (क्राइम हब)' बन गया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने, 'खट्टर के कार्यकाल में हरियाणा अपराध का गढ़ बन गया है।'

और पढ़ें: खट्टर राज में सुरक्षित नहीं बेटियां, अब फतेहाबाद में गैंगरेप

सुरजेवाला मोदी सरकार द्वारा हरियाणा से शुरू की गई बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि खट्टर के सत्ता संभालने के बाद हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं।

उन्होंने कहा, '2016 में, हरियाणा में 1090 हत्याएं, 1189 दुष्कर्म के मामले, 191 सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण और फिरौती के 4,019 मामले दर्ज किए गए। इस प्रकार प्रत्येक दिन के आधार पर औसतन तीन दुष्कर्म, तीन हत्याएं और अपहरण व फिरौती के 11 मामले हुए।'

हाल में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामलों पर सुरजेवाला ने कहा, 'हमने देखा कि कैसे एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, रोहतक में उनके शरीर को क्षत-विक्षत किया गया और हत्या की गई। दलित लड़की की सामूहिक हत्या और उनका क्षत-विक्षत शरीर भाजपा सरकार की विफलता की निशानी है।'

और पढ़ें: 29 वस्तुओं और 53 सेवाओं पर घटेगा टैक्स, जीएसटी परिषद ने लिया फैसला

HIGHLIGHTS

  • गुरुग्राम के फर्रुखनगर में में एक छात्रा के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
  • पिछले 7 दिनों में 7 गैंगरेप की वारदात, सवालों के घेरे में खट्टर सरकार
  • कांग्रेस बोली, खट्टर के कार्यकाल में हरियाणा अपराध का गढ़ बन गया है

Source : News Nation Bureau

congress Gurugram rape student College district Farrukhnagar Crime Hub
      
Advertisment