गुजरात के वडोदरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बारनपुर स्थित भारतीय विद्यालय में नौवीं क्लास के छात्र का मृत शरीर स्कूल के बाथरूम में पाया गया है।
खबरों के मुताबिक छात्र की हत्या उसी स्कूल के एक अन्य छात्र ने की है।
बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने उसकी हत्या कर लाश को बाथरूम में फेंक दिया। छात्र के शरीर पर धारदार हथियार से कई घाव किए गए हैं।
मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया है।
बाते दें इससे पहले गुरुग्राम के एक स्कूल में इसी तरह की घटना सामने आई थी जहां एक छात्र ने अपने जुनियर का गला काटकर हत्या कर दी थी। इस केस की जांच अभी भी सीबीआई कर रही है।
और पढ़ें- मोदी सरकार ने अलकायदा और आईएस से जुड़े संगठन को किया बैन
Source : News Nation Bureau