नई दिल्ली: CNG भरवाने की लाइन में 2 कार वालों के बीच हुई मारपीट

नई दिल्ली के एक सीएनजी पंप पर पर कार वालों के बीच जमकर मारामारी हुई. एक कार सवार युवक को दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि अपनी कार से भी टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश भी की.

नई दिल्ली के एक सीएनजी पंप पर पर कार वालों के बीच जमकर मारामारी हुई. एक कार सवार युवक को दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि अपनी कार से भी टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश भी की.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
नई दिल्ली: CNG भरवाने की लाइन में 2 कार वालों के बीच हुई मारपीट

सांकेतिक तस्वीर

आपने सीएनजी भरवा ली है तो गाड़ी आगे क्यों नहीं बढ़ा रहे ! सिर्फ इसी बात पर नई दिल्ली के एक सीएनजी पंप पर पर कार वालों के बीच जमकर मारामारी हुई. एक कार सवार युवक को दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि अपनी कार से भी टक्कर मारकर रौंदने की कोशिश भी की. घटना के शिकार युवक का जबड़ा और पांव टूट गया है. यह पूरी घटना सीएनजी पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

Advertisment

युवक की शिकायत पर मंदिर मार्ग पुलिस ने कल केस दर्ज कर लिया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना तीन माह पहले की है. तब से पीड़ित युवक बयान देने की हालत में नहीं था. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कल उसका बयान लेकर केस दर्ज कर लिया है. हमलावर जिस कार में सवार थे, सीसीटीवी फुटेज में उसकी नंबर प्लेट साफ नहीं आ रही है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.

घटना ओल्ड राजेंद्र नगर में ग्रोसरी स्टोर चलाने वाले जतिन दत्ता (37) के साथ हुई. उनका कहना है कि वह 16 नवंबर 2018 की रात दुकान बंद करने के बाद सीएनजी भरवाने गए थे. उस समय रात के करीब 12 बजे होंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 साल की बच्ची के साथ रेप, बिना FIR अस्पताल में भर्ती करने से किया इनकार

पंप पर उनके आगे खड़ी कार में सीएनजी भर चुकी थी, लेकिन वह कार वाले आगे नहीं बढ़ रहे थे. जब उन्हें कार आगे बढ़ाने को कहा तो ताव में आ गए. गाली-गलौज करने लगे. कहासुनी बढ़ने पर थप्पड़ और मुक्के मारने लगे.

आरोप है कि कार चालक ने मारपीट करने के बाद उन्हें कार से हिट किया और रौंदने की कोशिश की. कार को पंप से बाहर खड़ा कर दिया. उसके बाद फिर पंप पर आकर घूंसे बरसाए. उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए, उनकी संख्या 2 या 3 रही होगी.

Source : Awnish Chaudhary

Crime news delhi CNG clash
      
Advertisment