CISF ने 10 लाख 67 हजार रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा पकड़ी

CISF ने 10 लाख 67 हजार रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा पकड़ी

CISF ने 10 लाख 67 हजार रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा पकड़ी

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
CISF ने 10 लाख 67 हजार रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा पकड़ी

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF ने दो डमी मोबाइल चार्जर्स के भीतर से लगभग 10,67,000 रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा पकड़ी गई. 29 जून को रात 8 बजकर 40 मिनट पर छत्रपति शाहू जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सिक्योरिटी एरिया में प्री-एंबार्केशन सिक्योरिटी चेक (PESC) के दौरान CISF कर्मियों ने लगभग 58,145 दिरहम खोज निकाला, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 10,67,000 रुपये है. यह विदेशी मुद्रा शेख इरफान कादिर नामक यात्री के मोबाइल चार्जर से बरामद की गई.

Advertisment

आपको बता दें कि कादिर ने ये विदेशी मुद्रा दो डमी मोबाइल चार्जर में छुपाई थी. कादिर शारजाह के लिए एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या GG9-402 / ETD- से जाना था उसकी फ्लाइट रात 9 बजकर 50 मिनट पर थी. जब कादिर से इस बात की पूछताछ की गई कि वो इतनी ज्यादा विदेशी मुद्रा क्यों ले जा रहा है तो वह इस बात का जवाब नहीं दे सका और इस मुद्रा के लिए कोई वैध दस्तावेज भी नहीं पेश कर सका पूरे मामले की सूचना सीमा शुल्क अधिकारियों को दे दी गई है. बरामद विदेशी मुद्रा के साथ उस यात्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • CISF ने पकड़ी विदेशी मुद्रा
  • मुस्लिम युवक के मोबाइल चार्जर से मिली विदेशी मुद्रा
  • शारजाह की फ्लाइट पकड़ने वाला था मुस्लिम युवक

Source : News Nation Bureau

Crime news कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ 10 Lakh 67 Thousand value Foreign currency CISF ceased Foreign Currency
Advertisment