जिम्बाब्वे की महिला की चप्पल से पकड़ा गया कुछ ऐसा, देखकर CISF के उड़ गए होश

दिल्ली हवाईअड्डा पर 21 लाख रूपये मूल्य के मादक पदार्थ की कथित तौर पर तस्करी करने को लेकर सीआईएसएफ ने जिम्बाब्वे की एक महिला को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली हवाईअड्डा पर 21 लाख रूपये मूल्य के मादक पदार्थ की कथित तौर पर तस्करी करने को लेकर सीआईएसएफ ने जिम्बाब्वे की एक महिला को गिरफ्तार किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जिम्बाब्वे की महिला की चप्पल से पकड़ा गया कुछ ऐसा, देखकर CISF के उड़ गए होश

चप्पल में छुपाकर ले जारी रही थी मादक पदार्थ

दिल्ली हवाईअड्डा पर 21 लाख रूपये मूल्य के मादक पदार्थ की कथित तौर पर तस्करी करने को लेकर सीआईएसएफ ने जिम्बाब्वे की एक महिला को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. नस्तूर फरीराई जीसो (34) नाम की महिला को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने हवाईअड्डा पर रोका और उसके सामान की तलाशी ली, जिसमें से 20.8 किग्रा (स्यूडोफेड्रिन) मादक मादक पदार्थ की कई थैलियां बरामद की गई.

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि इसकी कीमत 21 लाख रूपये आंकी गई है. पुलिस महिला को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. 

इसे भी पढ़ेंएबी डिविलियर्स को मिला विराट कोहली और युवराज सिंह का सपोर्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी

केरल में कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शुक्रवार को इसी तरह की एक घटना में सीआईएसएफ कर्मियों ने एक व्यक्ति को 910 ग्राम हशीश के साथ गिरफ्तार किया. उसने इसे चप्पलों में छिपा रखा था. बरामद हशीश की कीमत सात लाख रूपये आंकी गई है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली हवाईअड्डा पर 21 लाख रूपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त
  •  जिम्बाब्वे की एक महिला चप्पल में छिपाकर ला रही थी मादक पदार्थ
  • सीआईएसएफ कर्मियों ने एक व्यक्ति को 910 ग्राम हशीश के साथ गिरफ्तार किया

कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ Crime Drugs drug smuggler Zimbabwe woman
      
Advertisment