छत्तीसगढ़: CRPF कैंप में हुई गोलीबारी के आरोपी जवान ने कहा, 'मुझे फंसाया जा रहा है'

शनिवार शाम बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप में अपने ही साथियों पर गोली चलाने वाले मामले में अब नया मोड़ आ गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: CRPF कैंप में हुई गोलीबारी के आरोपी जवान ने कहा, 'मुझे फंसाया जा रहा है'

आरोपी सीआरपीएफ जवान संतराम

शनिवार शाम बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप में अपने ही साथियों पर गोली चलाने वाले मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अब तक जिस जवान संतराम पर गोली चलाने का आरोप था उसने मीडिया के सामने अपने आप को बेकसूर बताया है।

Advertisment

रविवार दोपहर मीडिया के कैमरों के सामने जवान ने बताया कि उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है।

बता दें कि इस शनिवार शाम को 168 बटालियन के जवान द्वारा अपने ही साथियों पर गोली चलाने की खबरें सामने आई थी। इस गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई थी वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था।

और पढ़ें: अमेरिका के शिकागो में भारतीय छात्र पर जानलेवा हमला, परिजनों ने मांगी सरकार से मदद

इस घटना में आरोपी जवान संतराम को हिरासत में लिया गया था और उससे पूछताछ की जा रही थी। लेकिन जवान संतराम ने मीडिया के सामने आने के बाद अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है।

संतराम ने कहा, 'मैं 2 बजे से 4 बजे तक अपनी ड्यूटी पर था, इसके बाद मैं बैरक में लौट आया और जैसे ही पानी लेने बाहर निकला मैंने गोलियों की आवाज सुनी। जिसके बाद मैंने भी बाकी जवानों की तरह पोजीशन ले ली।'

संतरान का कहना ही कि जैसे ही उसने पोजीशन ली उसे हिरासत में ले लिया गया। संतराम ने कहा कि जिस बंदूक से गोली चली है वह उसकी बंदूक नहीं है, हालांकि उसने यह बात स्वीकार की कि उनके बीच छोटी-मोटी अनबन होती रहती थी।

और पढ़ें: कैंसर पीड़ित लड़की से गैंगरेप, मदद के लिए आए शख्स ने भी लूटी इज्जत

Source : News Nation Bureau

crpf jawan chhattisgarh Firing CRPF Bijapur Innocent basaguda
      
Advertisment