Advertisment

चेन्नई: कॉलेज से निकली छात्रा को युवक ने चाकू घोंपा, मौके पर ही तोड़ा दम

तमिलनाडु के चेन्नई के केके नगर में एक छात्रा की दिन दहाड़े चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
चेन्नई: कॉलेज से निकली छात्रा को युवक ने चाकू घोंपा, मौके पर ही तोड़ा दम

चाकू से गोदकर की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

तमिलनाडु के चेन्नई के केके नगर में एक छात्रा की दिन दहाड़े चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय छात्रा अश्विनी शहर के मीनाक्षी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर थी। शुक्रवार को वह कॉलेज से बाहर निकली थी कि तभी अलगीसन (26) ने उसे रोक लिया।

प्रत्यदर्शियों ने बताया कि इस दौरान युवक ने छात्रा से झगड़ा किया। झगड़ा करने के बाद जब बात बढ़ी और छात्रा वहां से जाने लगी तो उसने छात्रा को चाकू घोंप दिया।

और पढ़ें: बीजेपी महिला विंग की नेता ने किसान नेता को मारा थप्पड़, मंदिर में कर रहे थे विरोध प्रदर्शन

मौके पर मौजूद लोगों ने छात्रा को गंभीर हालत में मीनाक्षी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च में दाखिल कर दिया। लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मौके पर जब आरोपी छात्रा को चाकू घोंपकर भागने लगा तो उसे लोगों ने पकड़ लिया और वहीं पर जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद उसने पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि अलगीसन के खिलाफ अश्विनी के घरवालों ने पूर्व में भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है।

और पढ़ें: राष्ट्रपति ने स्वीकार किए TDP मंत्रियों के इस्तीफे, PM संभालेंगे विमान मंत्रालय का कार्यभार

Source : News Nation Bureau

Stalker stabbed College chennai Stabbed Meenakshi college broad daylight
Advertisment
Advertisment
Advertisment