/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/14/80-chennai.jpg)
युवती को जिंदा जलाया (फाइल फोटो)
चेन्नई में एकतरफ़ा प्यार के चलते एक मनचले ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पेशे से इंजीनियर इंदुजा को मनचले ने आग के हवाले कर दिया। कुछ महीने पहले युवती ने आरोपी युवक के प्यार को ठुकरा दिया था जिसके बाद आरोपी ने इंदुजा का पीछा करना शुरू कर दिया था।
ये घटना चेन्नई के अडंबक्कम इलाके की है। आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में इंदुजा की मां रेणुका और छोटी बहन निवेदिता भी घायल हो गए। इंदुजा की मां 49 प्रतिशत तक जल गई वहीं उनकी बहन निवेदिता अस्पताल में भर्ती है। इस हादसे में युवती की मौत हो गई।
आकाश पिछले महीने से इंदुजा को परेशान कर रहा था।
Chennai: Stalker sets woman on fire in Adambakkam, who later succumbed to burn injuries. Girl's mother & sister also injured.
— ANI (@ANI) November 14, 2017
और पढ़ें: मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी शुरू, 10-12 लोग पहुंचे
कल रात 8:45 बजे आकाश इंदुजा के घर पहुंचा और उससे बात करने के लिए बोला लेकिन युवती के परिवारवालों ने आरोपी को बात करने से मना कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, आकाश ने इंदुजा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के वक़्त युवती के पिता घर पर मौजूद नहीं थे। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
कुछ पड़ोसियों ने दावा किया है कि एम्बुलेंस करीब हादसे के 40 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची।
और पढ़ें: पटेल ही नहीं, जाटों और मराठाओं को भी मिले आरक्षण: नीतीश
Source : News Nation Bureau