चेन्नई: एकतरफा प्यार के चलते मनचले ने युवती को जिंदा जलाया

चेन्नई में एकतरफ़ा प्यार के चलते एक मनचले ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पेशे से इंजीनियर इंदुजा को मनचले ने आग हवाले कर दिया।

चेन्नई में एकतरफ़ा प्यार के चलते एक मनचले ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पेशे से इंजीनियर इंदुजा को मनचले ने आग हवाले कर दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
चेन्नई: एकतरफा प्यार के चलते मनचले ने युवती को जिंदा जलाया

युवती को जिंदा जलाया (फाइल फोटो)

चेन्नई में एकतरफ़ा प्यार के चलते एक मनचले ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पेशे से इंजीनियर इंदुजा को मनचले ने आग के हवाले कर दिया। कुछ महीने पहले युवती ने आरोपी युवक के प्यार को ठुकरा दिया था जिसके बाद आरोपी ने इंदुजा का पीछा करना शुरू कर दिया था।

Advertisment

ये घटना चेन्नई के अडंबक्कम इलाके की है आरोपी आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस हादसे में इंदुजा की मां रेणुका और छोटी बहन निवेदिता भी घायल हो गए इंदुजा की मां 49 प्रतिशत तक जल गई वहीं उनकी बहन निवेदिता अस्पताल में भर्ती है। इस हादसे में युवती की मौत हो गई

आकाश पिछले महीने से इंदुजा को परेशान कर रहा था

और पढ़ें: मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी शुरू, 10-12 लोग पहुंचे

कल रात 8:45 बजे आकाश इंदुजा के घर पहुंचा और उससे बात करने के लिए बोला लेकिन युवती के परिवारवालों ने आरोपी को बात करने से मना कर दिया

पुलिस के मुताबिक, आकाश ने इंदुजा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया घटना के वक़्त युवती के पिता घर पर मौजूद नहीं थे चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

कुछ पड़ोसियों ने दावा किया है कि एम्बुलेंस करीब हादसे के 40 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची

और पढ़ें: पटेल ही नहीं, जाटों और मराठाओं को भी मिले आरक्षण: नीतीश

Source : News Nation Bureau

chennai adambakkam stalker
      
Advertisment