/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/11/bsf-troops-recovered-two-ak-47-rifles-4-rifle-magazines-2-pistols-and-4-pistol-magazines-and-cartridges-in-abohar-area-of-punjab-70.jpg)
BSF troops recovered two AK 47 rifles ( Photo Credit : Twitter/ANI)
BSF troops recovered two AK 47 Rifles: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पंजाब में बड़ी कार्रवाई करते हुए तबाही के हथियार जब्त किये हैं. बीएसएफ ने पंजाब के अबोहर में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 2 एके-47 राइफल जब्त किये गए. इसके अलावा एके-47 के चार मैगजीन्स, 2 पिस्टल और पिस्टल की 4 मैगजीन भी बरामद की गई. यही नहीं, तमाम गोलियां भी बीएसएफ को मिली हैं. जानकारी के मुताबिक, ये बरामदगी अबोहर के सीमाई इलाकों से हुई है. ऐसा लगता है कि हथियारों की ये खेप कुछ समय पहले ही यहां आ गई थी, लेकिन बदमाश इसे लेकर नहीं जा पाए थे.
राजस्थान-पंजाब के साथ पाकिस्तान की सीमा भी पास
अंदेशा जताया जा रहा है कि हथियारों की ये खेप सीमा पार से ड्रोन के जरिए आया था. चूंकि ये जगह राजस्थान की सीमा के पास भी पड़ता है. ऐसे में हथियारों की तस्करी उधर से भी हो सकती है. लेकिन देश के अंदर ऐसे खतरनाक हथियारों का मिलना तमाम सवाल खड़े करता है. बीएसएफ ने आधिकारिक जानकारी में बताया है कि ये बरामदगी रविवार को दोपहर करीब 12.15 बजे हुई. जब बीएसएफ की टुकड़ी को ये हथियार मिले.
Today at about 12:15 pm BSF troops recovered two AK 47 rifles, 4 rifle magazines, 2 pistols and 4 pistol magazines, and cartridges in Abohar area of Punjab: BSF pic.twitter.com/DGwihfoP9v
— ANI (@ANI) December 11, 2022
गश्त के दौरान मिले हथियार
बीएसएफ की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि अबोहर में बीएसएफ टुकड़ी गश्त पर थी. तभी इन हथियारों पर नजर पड़ी. इस तरफ हाल ही में कुछ हलचल भी देखी गई थी, जिसके बाद बीएसएफ ने अपनी गश्ती बढ़ा दी थी और अब इतने खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं. इन हथियारों को यहां तक कौन लेकर आया, इस बारे में बीएसएफ तमाम लोगों से पूछताछ भी कर रही है. बीएसएफ ने भी अंदेशा जताया है कि इतने हथियार सीमा पार से ही आए होंगे. इसके लिए संभावित तौर पर ड्रोन का भी इस्तेमाल हुआ हो सकता है.
HIGHLIGHTS
बीएसएफ जवानों को बड़ी सफलता
हथियारों की बड़ी खेप सीमावर्ती जिले से बरामद
अबोहर से बरामद हुए कई हथियार
Source : News Nation Bureau