/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/16/rape-gang-rape-66.jpg)
रेप( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आई है. इंदौर में एक शख्स ने देवर और भाभी जैसे पवित्र रिश्ते को भी तार-तार कर दिया है. इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक देवर ने अपनी भाभी को अपनी हवस का शिकार बना दिया है. इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में इस शख्स ने अपनी भाभी को अपनी हवस का शिकार बनाकर देवर और भाभी जैसे पवित्र रिश्तों को तार-तार कर दिया था. आपको बता दें कि हमारे देश में बड़ी भाभी को मां के समान का दर्जा दिया जाता है. ऐसे में इस तरह की खबरों के सामने आने की वजह से हम अपने घर में ही लोगों का विश्वास खो देने वाली स्थिति पैदा करते हैं.
आपको बता दें कि इस घनघोर कलयुग में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ये घटना कोई पहली ऐसी घटना नहीं है इसके पहले भी मीडिया में तमाम ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. मीडिया में आईं खबरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित थाना विजय नगर क्षेत्र में इस शख्स ने अपनी भाभी को ही डरा-धमका कर अपनी हवस का शिकार बना डाला. घटना को अंजाम देने के बाद इस कलयुगी देवर ने यह बात किसी और से न बताने की धमकी दी और कहा कि अगर वो किसी से भी इस बात के बारे में बताएंगी तो वो उसकी पारिवारिक जिंदगी तबाह कर देगा.
पुलिस ने देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया
महिला ने पहले तो कुछ दिन डर के मारे इस मामले पर चुप्पी साधे रही लेकिन बाद में उसने देवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी और पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. महिला ने अपने देवर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका पति फरवरी 2018 में किसी काम से छह दिन के लिए शहर से बाहर गया था. इस दौरान पति-पत्नी के साथ रहने वाले उसके देवर ने मौका देखकर भाभी को डरा-धमकाकर उसके साथ रिश्तों की मर्यादा को भंग किया और उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा. शिकायत के बाद से देवर फरार है और पुलिस आरोपी देवर की तलाश कर रही है.
Source : News Nation Bureau