गर्भवती प्रेमिका की मौत के बाद शादी के लिए निकला प्रेमी गिरफ्तार

महिला उस व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी, व्यक्ति शादी करने के बहाने से उसका यौन शोषण कर रहा था.

महिला उस व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी, व्यक्ति शादी करने के बहाने से उसका यौन शोषण कर रहा था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

गर्भवती प्रेमिका की मौत के बाद शादी के लिए निकला प्रेमी गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला का यौन शोषण करने और गर्भवती होने पर गर्भपात की गोलियां लेने के लिए मजबूर करने के आरोप में एक युवक को उसकी शादी से कुछ मिनट पहले गिरफ्तार किया गया है. आरोपी द्वारा गोलियां दिए जाने के बाद मंगलवार को मेरठ के एक अस्पताल में महिला की मौत हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कैंची से किया पत्नी का कत्ल, फिर खेलने लग गया वीडियो गेम, मौके पर पहुंची पुलिस के उड़े होश 

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा, 'महिला उस व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी, व्यक्ति शादी करने के बहाने से उसका यौन शोषण कर रहा था. गर्भपात की गोलियां दिए जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी. उसे मेरठ के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वह पांच महीने की गर्भवती थी.'

यह भी पढ़ें: बच्ची की बीमारी से दुखी थे मां-बाप, पति गया बाहर तो पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम

एसएसपी ने कहा कि महिला के परिवार की शिकायत पर आरोपी राहुल को उसकी शादी की बारात निकलने से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया. राहुल पर बुलंदशहर के खानपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Source : IANS

Crime news Bulandshahr Police बुलंदशहर
      
Advertisment